हनुमान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी
1 min read
हनुमान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव, प्रयागराज। श्री बालाजी हनुमान मंदिर बभनपट्टी कोरांव परिसर में आयोजित हनुमान जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भाजपा नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे।आयोजक विजय श्याम तिवारी एवं अभिषेक तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। हनुमान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए श्री नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आप सभी लोग भजन कीर्तन सुंदरकांड करके उनकी स्तुति करें और भगवान हनुमान जी हम सभी को रामकाज करने की शक्ति प्रदान करें और प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि हनुमान जी जैसी भक्ति और शक्ति हम सभी कार्यकर्ताओं को मिले जिससे हम लोग देश राष्ट्र और भारत माता की सेवा के प्रति निष्ठा भाव से समर्पित हो सकें। आए हुए सभी गणमान्य क्षेत्रीय व्यक्तियों का धन्यवाद आभार आयोजक मंडल ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मंत्री अनिल मिश्रा ने किया। उक्त मौके पर विज्ञान नारायण कनौजिया अपर शासकीय अधिवक्ता, अधिवक्ता पंकज केसरी, अधिवक्ता संजय सिंह पटेल, सुभाष तिवारी, प्रदीप पांडे, राम कुशवाहा, शिवेंद्र मिश्रा, शिव पूजन तिवारी के अलावा कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।