घटना को लेकर गांव में भारी बवाल
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज
घटना को लेकर गांव में भारी बवाल
वायरल ख़बर समाने आईं हैं
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
थाना करछना अंतर्गत ग्राम पंचायत ईसौटा मजरा लोहन पुर में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया
पेट्रोल डालकर शनिवार रात्रि 10 बजे की घटना बताई जा रही है रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा गांव के बगीचे में एक अधजली लाश पड़ी है तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में
लेकर जांच पड़ताल में जुटी है
परिजनों के अनुसार शनिवार रात 10 बजे गेहूं की मड़ाई के लिए थेसरिग कराने के लिए गांव के कुछ लोग बुलाऐ थें उसने कार्य करने से मना किया तो उक्त लोगों ने इस घटना को अंज़ाम देकर फरार हो गए। मृतक sc है मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता था।