खंड विकास अधिकारी जसरा पर कार्यवाही न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु)ने सौंपा ज्ञापन
1 min read
खंड विकास अधिकारी जसरा पर कार्यवाही न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु)ने सौंपा ज्ञापन
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
जसरा प्रयागराज। खंड विकास अधिकारी जसरा पर कार्यवाही न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने एसडीएम बारा को सोपा ज्ञापन,यमुनानगर के विकास खंड जसरा के बीडीओ का सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीडीओ द्वारा कमीशन की बात कहीं जा रही है। वायरल आडियो को लेकर सभी सम्मानित अखबार में खबर भी प्रकाशित की गई आम जन मानस में भी आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है क्षेत्री लोग अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे है लेकिन अभी तक जिले के अधिकारी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया,आडियो वायरल होने के बाद प्रधान संघ द्वारा जसरा ब्लाक में बीडीओ को बचाने के लिये आडियो को डमी व झूठा बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी मंडल महासचिव भारतीय किसान यूनियन भानु के अगुवाई में एसडीएम बारा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में दर्शाया है कि पिछले हफ्ते 05/04/2025 को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमे जसरा वी०डी०ओ० व विकास खण्ड के अन्य कर्मचारियो द्वारा आम जनता के विकास के लिए आये हुए पैसे को आपस मे बाटने व किसका कितना हिस्सा है यह वार्ता करते हुए वायरल ऑडियो मे साफ- साफ सुना जा सकता है। वायरल ऑडियो को लेकर कई सम्मानित पत्रकार अखबार के माध्यम से हर दिन प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन जसरा वी0डी0ओ0 के ऊपर अभी तक कोई जांच टीम नही बैठी है। यह बहुत ही निन्दा की विषय है विकास डवलप्मेंट अधिकारी ही अगर विकास के पैसे को आम जनता के विकास के लिए आये हुए पैसे को आपस मे कमीशन की बात कह रहे है अब देखना यह की अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर कब कार्यवाही करते है या नहीं करते है,फिलहाल जनमानस में चर्चा का विषय बन हुआ है