एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी दसवीं और बारहवीं में लहराया परचम ।
1 min read
                एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी दसवीं और बारहवीं में लहराया परचम ।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज यमुना नगर जारी बाजार स्थित एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी दसवीं और बारहवीं में लहराया परचम ।
प्रयागराज यमुना नगर जारी बाजार स्थित एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी स्कूल और अभिभावकों का नाम रौशन किया।
युपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हों चुका है ।
हाई स्कूल में पहला स्थान हासिल करने वाले पियूष पाणि मिश्रा ने अपने स्कूल के साथ साथ अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है ।
एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मी अग्रहरि ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी । उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी सपना देखें उसके लिए हम हमारा विद्यालय और हमारे कुसल शिक्षक उसको पुरा करेंगे आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय में जों भी छात्र टाप तिसरी पोजीशन तक हैं उनको ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के लिए हमारा विद्यालय पुरा सहयोग करेगा चाहे वो किसी भी विद्यालय में पढ़ें ।ल के बच्चों ने भी स्कूल और अभिभावकों का नाम रौशन किया।
युपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हों चुका है ।
हाई स्कूल में पहला स्थान हासिल करने वाले पियूष पाणि मिश्रा, दूसरा स्थान पुष्टि जायसवाल, दूसरा स्थान प्रज्ञा पांडे, तीसरा स्थान राबिया बानो, व महक केसरवानी, आशुतोष केसरवानी, विभा सोनी, विकास यादव, मानसी मिश्रा, आदर्श यादव ने अपने स्कूल के साथ साथ अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है ।
एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मी अग्रहरि ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी सपना देखें उसके लिए हम हमारा विद्यालय और हमारे कुसल शिक्षक उसको पुरा करेंगे आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय में जों भी छात्र टाप तिसरी पोजीशन तक हैं उनको ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के लिए हमारा विद्यालय पुरा सहयोग करेगा चाहे वो किसी भी विद्यालय में पढ़ें । इस दौरान अध्यापक दीनदयाल विश्वकर्मा, संदीप केसरवानी, राहुल पांडे, अंजली गुप्ता, शुभमकेसरवानी, कप्तान सिंह पटेल, अंजनी गुप्ता व एच एल जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे
