नंदगंज के एक निजी हॉस्पिटल पर अज्ञात हमलावारों द्वारा फायर, पुलिस छानबीन में जुटी

नंदगंज के एक निजी हॉस्पिटल पर अज्ञात हमलावारों द्वारा फायर, पुलिस छानबीन में जुटी
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग के पास नई कॉलोनी में चल रहे एक आलिशान दो मंजिला एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर के केबिन में रविवार को करीब 8बजे रात्रि में अज्ञात हमलावारों ने फायर कर के फरार हो गए ।यह भी चर्चा है कि हमलावर द्वारा तीन गोली चलाई गई है ।उस समय केबिन में कोई भी नहीं था। चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि तथाकथित डॉक्टर केबिन से मरीज देख कर चले गए थे।निजी हॉस्पिटल के संचालक परिवार सहित दूसरे तल पर रहते है।घटना की तहरीर नंदगंज थाने पर दे दी गई है पुलिस निजी हॉस्पिटल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।