September 17, 2025 03:43:43

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सत्य ही शिवहै स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सत्य ही शिवहै स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ ब्लाक प्रयागराज

 

।। भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं।अपने भक्तों की रक्षा में खड़े बनकर ढाल हैं ।।

प्रयागराज।सत्य ही शिव है यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ शिक्षाविद पं० संतोष कुमार तिवारी से उनके निज निवास पर नव स्थापित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर के पंचदिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद(भण्डारे) के समय गड़ेवरा कोहड़ार प्रयागराज कही।खबरतलब हो वरिष्ठ शिक्षाविद श्री तिवारी के यहाँ भगवान आशुतोष शिव औघड़दानी के नर्मदेश्वर महादेव स्वरुप के स्थापना हेतु पंचदिवसीय कार्यक्रम 01 मई 2025 से आरम्भ हो 05 मई 2025 को समाप्त हुआ।यह कार्यक्रम इस प्रकार रहा पहले दिन वेदी रचना एवं पूजन प्रारम्भ,दूसरे दिन मूर्ति पूजन,अन्नाधिवास,फलाधिवास, जलाधिवास,वस्त्राधिवास,ग्राम भ्रमण एवं शिव बारात तीसरे दिन भगवान नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक चौथे दिन श्री रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ एवं पाँचवे दिन पूर्णाहुति महाप्रसाद(भण्डारा)।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री इस अमृतीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन पधारकर अमृत महाप्रसाद ग्रहण किया एवं इस कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित गणमान्य जनों एवं वरिष्ठ शिक्षाविद श्री तिवारी से अपने उद्बोधन में कहा कि शिव ही सत्य है क्योंकि जहाँ सत्य की छाया ही वहाँ भगवान शिव अवश्य निवास करते हैं और जहाँ भगवान शिव निवास करते हैं वहाँ दुःख दरिद्रता कभी भी वाश नही करती।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा यह समूचा जगत भगवान शिव के अधीन हो चलाएमान है क्योंकि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं और उनकी तीसरी नेत्र खुलने का अर्थ सम्पूर्ण जगत का विनाश होना है।इसी कारण इस धरती पर सबसे ज्यादा भगवान शिव की पूजा होती है।हर गाँव,हर गली एवं हर शहर में सबसे ज्यादा भगवान शिव के ही मन्दिर मिलते हैं।भगवान शिव महादयालु हैं तनिक सा भी कोई प्राणी इनकी भक्ति करता है ये तुरन्त प्रसन्न हो अपने भक्त को मुँहमांगा वर प्रदान करते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो प्राणी भगवान शिव का सच्चा भक्त होता है एकबार काल भी पीछे हट जाता है और भगवान शिव के बिना आदेश के उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं,अपने भक्तों की रक्षा में खड़े बनकर ढाल हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा शिव महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सम्पूर्ण सत्यमयता के साथ वर्णित किया गया है।वास्तव में भगवान शिव के शरण में रहने पर एकबार काल भी पीछे हट जाता है और इस जगत में शिव ही सत्य है।इस साहित्यिक एवं शिव परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर मिश्रा,वरिष्ठ शिक्षाविद पं० संतोष कुमार तिवारी,शिक्षाविद पवन तिवारी,अंकित शुक्ला एवं नितिन तिवारी सहित आस पास बहुत से भगवान शिव के अमृत महाप्रसाद ग्रहण करने हेतु बहुतायत गणमान्य जन उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें