आज रात भीलोर घाट पर थाना प्रभारी लाला पुर और खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मारा गया छापा माफियाओं मे हड़कंप थाना प्रभारी लालापुर को कहना है कोई भी व्यक्ति हों बक्सा नहीं जाएगा
1 min read
प्रयाग राज/ लाला पुर
आज रात भीलोर घाट पर थाना प्रभारी लाला पुर और खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मारा गया छापा माफियाओं मे हड़कंप थाना प्रभारी लालापुर को कहना है कोई भी व्यक्ति हों बक्सा नहीं जाएगा
Ain भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
रात के 12 बजे खनन विभाग ने मारा छापा पट्टे के नाम पर चल रहे भीलोर घाट कि खुली पोल माफियाओं मे हड़कंप
खनन विभाग लगातार एक्शन मे लगातार हो रही कारवाई
मौके चार ट्रक पकड़े किये गए तीन को किया गया सीज और एक ट्रक रास्ते मे खराब हो जाने के कारण उसका किया गया चालान
भीलोर घाट चलवाने वाले पट्टे के नाम पर चलवा रहे थे घाट परखनन विभाग के पहुँचते ही खुल गयी पोल
घाट पर भारी मात्रा मे मिली डंप जमुना बालूजिस पर की गयी कार्य वाई
कई अज्ञान नवीको के उपर लिखा गया मुकदमा
राजस्व विभाग का लाखों का रोजाना हो रहा था नुकसान
खनन विभाग और थाना अध्यक्ष लाला पुर जब पहुची तो मच गयी अफरा तफरी
आधी रात को पहुंचे भीलोर घाट और सुबह को 5 बजे निकले
इसके पहले s d M बारा संदीप तिवारी के द्वारा भीलोर घाट पर अवैध खनन पर बड़ी कार्य वाई की गयी थी
जिसमे दो ट्रैक्टर और 1 ट्रक सीज किया गया था इसके बावजूद माफियाओं का अवैध खनन नही रुका
देखते है इस कार्य वाई के बाद कहा तक लगती है खनन पर लगाम इस कार्य वाई से खनन माफियाओं मे दहसत का माहौल व्याप्त
