ओवरलोड ट्रैक्टर से सड़क पर गिरे बालू का असर: प्रशासन ने ली सुध, शिवराजपुर से शुरू हुई सफाई—बडगडी गांव तक अभी नहीं पहुँची
1 min read
ओवरलोड ट्रैक्टर से सड़क पर गिरे बालू का असर: प्रशासन ने ली सुध, शिवराजपुर से शुरू हुई सफाई—बडगडी गांव तक अभी नहीं पहुँची
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज
शंकरगढ़, प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के शंकरगढ़ अंतर्गत बडगडी गांव की सड़क पर ओवरलोड ट्रैक्टरों से गिरा हुआ सेल का सेंट बालू अब प्रशासन की नजर में आ चुका है। दो दिन पहले इस विषय को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें बताया गया था कि सड़क पर गिरा बालू दोपहिया चालकों के लिए जानलेवा खतरा बनता जा रहा है। खबर का असर साफ देखने को मिला है। शासन-प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए सफाई अभियान शुरू कराया है। सफाई कार्य शिवराजपुर से शुरू हो चुका है और अब वह बडगडी गांव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन बडगडी गांव की सड़क पर फिलहाल सफाई शुरू नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यह सफाई बडगडी तक नहीं पहुँचती, तब तक खतरा बना रहेगा। कई ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टरों की ओवरलोडिंग लगातार जारी है और गिरा हुआ बालू सड़क को फिसलन भरा और दुर्घटनाजनक बना रहा है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि सफाई कार्य जल्द ही बडगडी गांव तक पहुँचे और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्यवाही हो ताकि आगे इस तरह की समस्या न हो।