पौधों को लगाना पुनीत कार्य लेकिन उनकी सुरक्षा करना उससे भी बड़ा पुनीत कार्य है, राजेश सिंह
1 min read
पौधों को लगाना पुनीत कार्य लेकिन उनकी सुरक्षा करना उससे भी बड़ा पुनीत कार्य है, राजेश सिंह
पीडीडीयू नगर/ तारा जीवनपुर
पर्यावरण सुरक्षा की अगर बात करें तो पूरा देश और प्रदेश इस मौसम में पधारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है प्रदेश सरकार गांव-गांव ग्राम पंचायत में पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टिगत पधारोपण का कार्य ग्राम पंचायत में कर रही हैl इसी क्रम में शैक्षणिक संस्थानों में भी पधारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है कहा जाता है आज के बच्चे कल के भविष्य हैं उसी प्रकार आज का एक पौधा कल एक विशाल वृक्ष होगाl आज सकलडीहा विकासखंड अंतर्गत तारा जीवनपुर सदलपुरा चंदौली खुर्द में बापू बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में बृहत वृक्षारोपण का कार्य विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह के नेतृत्व में किया गया ।उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को संबोधित करते हुए अपनी बातों में प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में इनका बहुत बड़ा योगदान है अगर यह पौधे हैं तो हमारा जीवन है। इसलिए हमें पौधों को लगाना चाहिए और लगाना ही नहीं उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है। प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा यह पौधे हमारे वंश हैं आज हम इस पौधे को लगाते हैं कल एक वृहद वृक्ष बनकर तैयार होते हैं ।इनसे फूल, फल ,छाया, शुद्ध हवा आयुर्वेद के रूप में ऐसी तमाम जरूरत में यह पौधे हमारे काम आते हैं इसलिए हम सब का दायित्व है इनका ध्यान रखें इनका रखरखाव रखें। आज का पौधा ही कल हमारी सुरक्षा करेगा। बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में सैकड़ो पौधों को लगाया जिसमें फलदार और छायादार पौधे रहे ।इस विशेष वृक्षारोपण अभियान में विद्यालय के शिक्षक राकेश तिवारी ,आशीष कुमार, रविंद्र श्रीवास्तव ,सुनील सिंह, रिशु शर्मा, संध्या तिवारी ,नीतू शर्मा, वंदना ,ज्योति सहित विद्यालय के समस्त परिवार सदस्यों का योगदान रहा।