गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा, चालक घायल
1 min read
गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा, चालक घायल
रिपोर्टर Ain भारत news
ग़ाज़ीपुर। शनिवार की रात्रि में नंदगंज थाना अंतर्गत रेवसा हाइवे कट के पास वाराणसी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया । टैंकर पलटने से टैंकर चालक घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने घायल टैंकर चालक को मेडिकल कालेज भेज दिया जहां उसका उपचार चल रहा रहा है।संजोग अच्छा था कि गैस का रिसाव नहीं हुआ नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।