थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा घटित दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण
1 min read
थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा घटित दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण
कार्जन पुल पर युवती के साथ दुष्कर्म
फाफामऊ प्रयागराज। फाफामऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाले पुराने कार्जन पुल पर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में थाना फाफामऊ व सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सी0 सी0 टी0 वी0 व सी0 डी0 आर0 अवलोकन, बयान स्वतंत्र साक्षी तथा मुखबिर खास के निशान देही पर थाना फाफामऊ द्वारा सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त प्रकाश में आये अभियुक्त हिमांशु भारतीया पुत्र अशोक भारतीया निवासी बजहा थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक 22.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत बेला कछार के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 17 अगस्त 2025 को समय करीब 04.00 बजे पीड़िता अपने भाई के साथ थाने पर आयी और बतायी कि कल दिनांक-16.08.2025 की शाम को मैं 19.15 बजे अवध हास्पिटल से निकली तथा अपने मित्र सोनू तिवारी के साथ कर्जन पुल से होते हुए शहर की तरफ जा रही थी कि कर्जन पुल के पास मेरे साथ रेप की घटना हुयी है । वादिनी/पीड़िता के तहरीर पर थाना फाफामऊ पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल हेतु म0का0 के साथ पीड़िता को भेजा गया । फाफामऊ पुलिस व उच्चाधिकारीगण के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटनास्थल पर पीड़िता के कपड़े बरामद कर फारेन्सिक टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा घटना के अनावरण हेतु सर्विलांस व एस0ओ0जी0 गंगानगर टीम सहित कुल 8 टीमों का गठन किया गया । पीड़िता से अभियुक्तों के हुलिया के बारे में पूछकर अभियुक्त का स्केच बनवाया गया । स्थानीय लोगों से अभियुक्त का स्केच दिखाकर पूछताछ किया गया तो बरसाती उर्फ अनिल पासी के नाम से चिन्हित किया गया । मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध बरसाती उर्फ अनिल पासी की फोटो प्राप्त कर पीड़िता से तश्दीक कराया गया तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि यही व्यक्ति है जो मेरे साथ घटना कारित किया है । मुखबिर के पूछताछ व सी0सी0टी0वी0 कैमरे से पता चला कि लड़की को घर पर छोड़ने वाले व्यक्ति हिमांशु व विशाल है । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हिमांशु सरोज को थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा बेला कछार के पास से दिनांक-22.08.2025 को गिरफ्तार किया गया । हिमांशु सरोज से पूछताछ किया गया तो बताया कि घटना के दिन 22.30 बजे के आस पास मेरे पास बरसाती ने फोन किया और बताया कि तुम , विशाल के साथ कर्जन पुल के पास आ जाओ । रात का समय होने के कारण मैं और विशाल कर्जन पुल पर चाकू लेकर पहुंचे लेकिन वहां कोई दिखाई नहीं दिया, हम लोग वापस आ गये, दुबारा बरसाती का फोन आने पर हम लोग फिर से कर्जन पुल गये तो वहां बरसाती व पीड़िता कर्जन पुल के नीचे झाड़ियों के पास मिले, बरसाती हम लोगों के सामने लड़की को मारा-पीटा। हम सभी लोग मिलकर लड़की को धमकाये कि इस घटना के बारे में किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। बरसाती ने कहा कि तुम लोग इस लड़की को इसके घर पर छोड़ आओ । रास्ते में अगर ये चिल्लाये या कुछ बोले तो जान से मार देना तो हम दोनों ने लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठाकर लड़की के कहने पर उसकी सहेली के घर शान्तिपुरम सेक्टर ए छोड़ने गये । मैं (हिमांशु) शान्तिपुरम से पहले वी0बी0एस0 स्कूल के पास ऊतर गया । विशाल लड़की को उसके घर तक छोड़कर वापस वी0बी0एस0 स्कूल के पास आया और हम अपने अपने घर चले गये । सी0सी0टी0वी0 फुटेज टीम द्वारा ICCC व लोकल कैमरें चेक किये गये तो कर्जन पुल पर घटना के समय विशाल और हिमांशु जाते हुए तथा वापस आते हुए दिखाई दिये। पुनः विशाल और हिमांशु कर्जन पुल पर जाते हुए दिखायी दिये फिर विशाल सेक्टर ए शान्तिपुरम में लड़की को पीछे बिठाये जाते हुए दिखायी दिया व लड़की के सहेली के घर छोड़कर वापस आते हुए दिखाई दिया । पुरानी चुंगी पर भी कैमरे में विशाल वापस आते हुए दिखायी दिया । इलेक्ट्रानिक एवं सर्विलांस साक्ष्यों के अवलोकन से अनिल पासी उर्फ बरसाती , विशाल पटेल व हिमांशु भारतीया उर्फ सरोज के घटनास्थल पर होने की पुष्टि हुयी । पीड़िता का धारा-183 भा0ना0सु0सं0 का बयान मा0 न्यायालय में अंकित होना शेष है । स्थानीय व्यक्तियों, स्थानीय मुखबिर, सर्विलांस टीम व सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि के माध्यम से 03 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है तथा एक अभियुक्त अभी अज्ञात है ।बरसाती उर्फ अनिल भारतीया पुत्र रामफेर भारतीया निवासी गदियानी थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, हिमांशु सरोज पुत्र अशोक सरोज निवासी बजहा थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज,विशाल पटेल पुत्र मोहन पटेल निवासी कासीपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज,एक व्यक्ति अभी अज्ञात है जिसमें अभियुक्त हिमांशु उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है तथा अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है ।