तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश संग बनाई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी विवादित जमीनो को सस्ते मे खरीद कर बेचने का काम।

तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश संग बनाई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी
विवादित जमीनो को सस्ते मे खरीद कर बेचने का काम।
इन तीनो पर आय से अधिक सम्पत्ति होने की जताई जा रही आशंका।
कानपुर। शहर में तैनात रहे तीन क्षेत्राधिकारियों (सीओ) ऋषिकांत शुक्ला, विकास पांडेय, संतोष सिंह, इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी और कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के पूर्व व वर्तमान उपाध्यक्ष के पीए महेंद्र सोलंकी व कश्यपकांत दुबे के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) को अखिलेश दुबे के साथ जमीन कारोबार और आर्थिक लेनदेन में संलिप्तता के सबूत मिले हैं। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को दस्तावेजी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सौंपे हैं, जिनमें परिजनों के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर करोड़ों का टर्नओवर करने की बात सामने आई है।
एसआईटी और पुलिस कमिश्नरी के अनुसार, अखिलेश दुबे और उनके सहयोगियों की कानपुर, बिठूर, नौबस्ता, किदवईनगर सहित अन्य शहरों में कई संपत्तियां हैं। इनकी जांच में जिला प्रशासन, केडीए और अन्य विभाग जुटे हैं, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि इन अधिकारियों ने सस्ते दामों पर विवादित जमीनें खरीदीं और अब उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। साकेतनगर की एक महिला कारोबारी और तात्याटोपेनगर के होटल व्यवसायी सहित 12 से अधिक शिकायतों में से नौ की जांच पूरी हो चुकी है। शनिवार को तीन शिकायतकर्ताओं ने बयान दर्ज कराए और साक्ष्य जमा किए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी नेता और सत्ताधारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी जमीन कब्जाने और सेटिंग कराने के आरोप हैं। इन लोगों ने दस्तावेज तैयार करने और जमीन बिकवाने में सहयोग किया। एसआईटी जल्द ही छह सरकारी कर्मियों को नोटिस जारी कर पूछताछ कर सकती है। पुलिस कमिश्नरी के निर्देश पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।