प्रतापगढ़ जिले में बहुत सारी ग्राम पंचायतों का विलय करके नवसृजित नगर पंचायतें बनाई गई लेकिन

जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसंपत्तियों को हस्तान्तरित कर संरक्षित करने के आदेश का पालन नहीं कर रहा ब्लॉक और नवसृजित नगर पंचारतें – आर.टी.आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुये आर.टी.आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट ने अवगत कराया कि प्रतापगढ़ जिले में बहुत सारी ग्राम पंचायतों का विलय करके नवसृजित नगर पंचायतें बनाई गई लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसंपत्तियों जिसमें सामुदायिक शौचालयों, को संरक्षित कर जनता के उपयोग में नहीं लाया गया है। पंचायत भवन जिसमें ग्राम पंचायत के समय में कुर्सी, मेज, आलमारी, रैक, वेव कैमरा, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, स्कैनर, इनवर्टर, बैटरी, थम्ब इम्प्रेशन, इलेक्ट्रिकल इन्सटालेशन इत्यादि से सुसज्जित कर जनता के उपयोग में लाया गया था। बहुत प्रयास के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता आदेश नवसृजित नगर पंचायतों को ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों हस्तान्तरित एवं संरक्षित करने का आदेश दिनांक 26.10.2024 दिये जाने के बाद भी आज तक इस आदेश का पालन ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों एवं नवसृजित नगर पंचायतों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नहीं कराया गया। उदाहरण के तौर पर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में समाहित 10 ग्राम पंचायतों की पंचायत भवनों की सामाग्री जो ब्लॉक मान्धाता प्रतापगढ़ में संरक्षित है को नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ को हस्तान्तरित नहीं किया गया है। एक ग्राम पंचायत जगदीशपुर के पंचायत भवन का समान दिया गया है। सामुदायिक शौचालयों का कार्य कराया गया लेकिन जनता के उपयोग में आज तक नहीं लाया गया है। कप्लीशन बौर्ड नहीं लगया गया। सवाल उठता है जिले के सर्वोच्च अधिकारी के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं ब्लॉक और नवसृजित नगर पंचायत के अधिकारी कहीं जनता के उपयोग की वस्तुओं में बन्दर बांट की व्यवस्था तो नहीं बनाई जा रही है। आईजीआरएस द्वारा शिकायत करने पर अधिकारी संरक्षित करने की बात बताकर एवं नियमानुसार कार्य कराये जाने की बात कहकर निस्तारण कर देते हैं। जनता के पैसे का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को इस बिषय को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की अपेक्षा है। जनता, जनप्रतिनिधि, सरकार एवं सिस्टम के सहयोग से समाज का विकास होगा।
*परिवर्तन की सोच एवं नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।*