अपर पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण पर पुलिस कार्यालय में दी गयी भावभीनी विदाई।

अपर पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण पर पुलिस कार्यालय में दी गयी भावभीनी विदाई।
रिपोर्ट सुनील कुमार पाण्डेय
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार का स्थानांतरण सीबीसीआईडी लखनऊ होने पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में आयोजित भव्य विदाई समारोह में मा0 जनपद न्यायधीश जयप्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे । विदाई समारोह के दौरान वक्तताओं ने निवर्तमान एएसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की सराहना की गयी । निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने में भी जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के साथ दायित्वों को लेकर काफी सराहना की गयी । अपराध की घटनाओं का सफलतापूर्वक उछ्वेदन करने में उनकी कार्यशैली अन्य पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। जिला न्यायधीश व जिलाधिकारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के सराहनीय व्यक्तित्व व कर्मठता की प्रशंशा की गयी । द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी ।इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला जज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डीएफओ, जेल अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गण एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।