पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर एवं संभागीय परिवाहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूल की बसो को मानक के आधार पर चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
1 min read
पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर एवं संभागीय परिवाहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूल की बसो को मानक के आधार पर चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
आज दिनांक 19.07.2022 को डॉ महेन्द्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर व संभागीय परिवाहन अधिकारी अनिता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, खोराबार में स्कूल के बसों का फिटनेस चेक किया गया १३ बसें मानक के विपरीत थीं, परंतु बच्चों की संख्या कम होने के कारण रोड पर नहीं चल रहीं थी , उनकी भी फ़िट्नेस पूर्ण कराने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं MD को निर्देशित किया गया और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल के बस ड्राइवरों की गोष्ठी की गयी और उनको ब्रीफ करते हुए बताया गया कि सभी ड्राइवर अपने अपने आंखों के जांच करवा ले और बसों में निर्धारित सीट के अनुसार ही बच्चों को बैठाए और बस चलाते समय बस की दरवाजा बंद हो और यह सुनिश्चित करें ले कि कोई भी बच्चा दरवाजे के पास खड़ा ना हो और बीच सड़क पर बस को रोककर बच्चों को ना उतारे बच्चों को यदि उतारना है तो बस को रोड किनारे सेफ जगह पर रोक कर ही बच्चों को उतारे और बच्चों को बस में चलते समय खिड़की से झांकने ना दें एवं बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें ।