चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा शहयोगी सृष्टि सेवा संस्थान।

चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा शहयोगी सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज अरघा में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
आज दिनांक 22/09/2022 को जनपद महराजगंज के नौतनवा चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा शहयोगी सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज अरघा में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरघा में बालक बालिका स्पर्धा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी के द्वारा बच्चो का वजन लंबाई पोसड ट्रैकर के संबंधित विकल्पों पर जागरूक किया गया तथा बच्चो पर हो रहे हिंशाओ को चाइल्ड लाइन टीम सदस्य वैष्णवी के द्वारा बच्चियों को महिलाओं के हिंसा के प्रति जागरूक किया गया तथा उनके मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया वही टीम सदस्त सुभम दूबे के द्वारा बच्चो के मौखिक 4 अधिकार जैसे
1 शिक्षा का अधिकार
2 सुरक्षा का अधिकार
3 सहभागिता का अधिकार
4 समानता के अधिकार
तथा 1098 के बारे में मुसीबत में फसे बच्चो को बताया गया कि आप किस प्रकार से चाइल्ड हेल्फ लाइन नम्बर 1098 पर निःशुल्क फोन कर के आप मुसीबत में फसे है तो निकल सकते है तथा किसी मुसीबत में फसे बच्चे को निकलवा सकते है जिसमें ग्राम प्रधान राजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उषा देवी सहायक इंद्रावती देवी तथा स्कूल महिला शिक्षक मंजू सिंह बच्चे मनीषा फुल कुमारी खुशी मौर्या अनुपम यादव कुमारी अंशिका शीला काजल जितेंद्र सचिन अभिसरण अमन सुदर्शन सुमित अमित राजकुमार तथा बच्चो के अभिभावक संध्या शारदा सुशीला राधिका उर्मिला उग्रसेन राजकुमार राजन रवि प्रताप आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।