अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एंव अपराध) के नेतृत्व में ज्ञानवापी/काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोष्ठी आयोजित की गयी।
1 min read
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एंव अपराध) के नेतृत्व में ज्ञानवापी/काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, मुख्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेघ, पाली प्रभारी मौजूद रहें।
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया एंव श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर की सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं पर वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मन्दिर परिसर में आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को यात्री सुविधा केन्द्र (YSK) के बारे में जागरूक करने एवं यात्रियों से अपना मोबाइल निःशुल्क (YSK) में जमा करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।