डी.ए.वी इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने ली अभाविप की सदस्यता।

डी.ए.वी इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने ली अभाविप की सदस्यता।
आज दिनांक 22.09.2022 को अखिल भारतीेय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा डी.ए.वी इंटर कालेज मे सदस्यता अभियान चालाया गया जिसमे विद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थियों को परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
जहां परिसर मे सदस्यता अभियान के दौरान वक्ता के रूप मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ जी ने प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों को प्रणाम निवेदित करते हुये विद्यार्थी परिषद के बारे मे बताया कि विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान शील एकता आज विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है हमारा काम समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा मे जोड़ना है हम प्रत्येक विद्यार्थियों को उनके व्यतित्व निर्माण से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण मे उनकी भूमिका सुनिश्चित करते है यह संगठन छात्रों से प्रारम्भ हो छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्रशक्ति का परिचायक है क्योकि हम कहते है छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति है आपको बताते हुये मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व भी किया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ आवाज उठाता रहता है।
इस सदस्यता अभियान के दौरान काशी विभाग संगठन मंत्री हरिदेव जी, प्रांत कार्यालय मंत्री प्रिंस जयसवाल जी, जिला संगठन मंत्री सागर जी, विस्तारक देवनारायण पाण्डेय जी उपस्थित रहे।