वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा 35 लाख रुपए मूल्य के सोना (गोल्ड) के साथ फरार शातिर दिमाग अनिल को गिरफ्तार किया।
1 min read
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा 35 लाख रुपए मूल्य के सोना (गोल्ड) के साथ फरार शातिर दिमाग अनिल को गिरफ्तार किया।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अभियुक्त के पास से सम्पूर्ण 750 ग्राम सोना (गोल्ड) बरामद किया ।
गायब किए माल की 100% बरामदगी हुई है ।
शातिर दिमाग कर्मचारी ने योजना बनाकर 35 लाख रुपए मूल्य का कच्चा सोना लेकर फरार हो गया था ।
थाना चौक पर सोने के मालिक ने लिखाई थी FIR.
स्वर्णकार समाज ने घटना के बारे में CP वाराणसी को अवगत कराया था ।
CP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक *स्पेशल टीम* का गठन किया और उनको यह टास्क सौंपा ।
आज इस टीम को ये सफलता मिली है। स्वर्णकार समाज एवं उनके संगठन द्वारा वाराणसी कमिशनरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में चालान कर आज जेल भेजा जा रहा है ।
CP VNS