जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य चढ़ा राजनीति भ्रष्टाचार की भेंट,आम आदमी परेशान।
1 min read
जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य चढ़ा राजनीति भ्रष्टाचार की भेंट,आम आदमी परेशान।
बापू नगर अध्यक्ष कोठारी ने वार्ड़ पार्षद पर सड़क निर्माण कार्य मे अडचन डालने का लगाया आरोप।
बालोतरा(बाड़मेर)
राजनीति की भेंट चढ़ा जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य, गत एक पूर्व नगरपरिषद ने टेंडर जारी कर सड़क निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया जेरला रोड़ बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि वार्ड़ पार्षद की हठधर्मिता के आगे यह सड़क निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है।इस संबंध में वार्ड़ वासियों ने संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, बालोतरा उपखंड अधिकारी, नगरपरिषद सभापति, आयुक्त, नेता प्रतिपक्ष, सहित सभी जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगाई मगर आम आदमी की आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बनी, जेरला रोड़ के वाशिंदों की व्यथा सुनने को कोई तैयार नहीं है। जेरला रोड़ बापू नगर के वाशिंदे उक्त सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने की कीमत पर वार्ड़ पार्षद पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जेरला रोड़ निवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में वार्ड़ पार्षद ही अडचन बना हुआ है बालोतरा नगरपरिषद ने जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व निर्माण कार्य को लेकर टेंडर जारी कर दिया था ठेकेदार को वर्क आर्डर देने के बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, परेशान जेरला रोड़ बापू नगर के वाशिंदों ने आखिरकार जनसहयोग से चंदा राशि एकत्रित कर चार माह पूर्व कंक्रीट डालकर सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था इस पर बदनामी के डर से नगरपरिषद सभापति, आयुक्त, नेता प्रतिपक्ष, सहित वार्ड़ पार्षद ने यह सड़क निर्माण कार्य नगरपरिषद ठेकेदार से करवाने का आश्वासन देते हुए जनसहयोग से निर्मित हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य के संबंध में बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि वार्ड़ पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की एवज में गोपनीय शर्तें भी रखी जिन्हें बापू नगर अध्यक्ष कोठारी ने स्वीकार करते हुए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने की शर्त पर पार्षद को संतुष्ट करने का आश्वासन दिया गया, सड़क निर्माण कार्य चालू भी नहीं हुआ वार्ड़ पार्षद पुनः अपनी शर्त से मुकर गया, वार्ड़ पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने जिला कलेक्टर, बालोतरा उपखंड अधिकारी, नगरपरिषद सभापति, नेता प्रतिपक्ष सहित आयुक्त को पत्र सौंपकर जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में बाधक बने वार्ड़ पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की कोठारी ने बताया कि जेरला रोड़ मार्ग बालोतरा शहर का अतिव्यस्त मार्ग है बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र, जेरला गांव सहित बालोतरा क्षेत्र के वाशिंदों के लिए अति महत्वपूर्ण मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य आवश्यक है। बालोतरा शहर में चल रहे पुल निर्माण कार्य के कारण बाड़मेर जोधपुर के लिए बसों का संचालन इसी मार्ग से किया जा रहा है टूटा-फूटा जेरला रोड़ मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है इस मार्ग पर दिन रात बसों के आवागमन के चलते धूल के बवंडरमें आमने-सामने बस ड्राइवरों को कुछ भी दिखाई नहीं देता हमेशा इस मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।बापू नगर अध्यक्ष रमेश कोठारी ने बताया कि नगरपरिषद सभापति, आयुक्त सहित अधिकारियों की भी इस पार्षद के आगे कोई अहमियत नजर नहीं आ रही जिसका पुख्ता प्रमाण है कि जिला कलेक्टर सहित उपखंड अधिकारी के सामने हम लोगों की बार बार गुहार के बाद नगरपरिषद ने टेंडर जारी कर सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया इसके उपरांत पार्षद की मर्जी के खिलाफ नगरपरिषद इस सड़क निर्माण कार्य को शुरू नहीं करवा रही जबकि वार्ड़ पार्षद का भी प्रथम दायित्व वार्ड़ के विकास के लिए समर्पित होना है परन्तु जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर निर्माण कार्य में पार्षद पर ही सड़क निर्माण में अडचन डालने के आरोप लग रहे हैं। जबकि वार्ड़ पार्षद, जनप्रतिनिधि के लिए यह अपने आप में शर्मनाक कृत्य है।