कट्टे के ऊपर कट्टा कट्टे से फैला रहा है आतंक अंकित व विवेक गांव मोहल्ले में बनाया दहशत का माहौल।
1 min read
कट्टे के ऊपर कट्टा कट्टे से फैला रहा है आतंक अंकित व विवेक गांव मोहल्ले में बनाया दहशत का माहौल।
रिपोर्ट संदीप कुमार
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के राज्य उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े गुंडों का तथा बिगड़े लो पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही और कई लोगों को कविन काउंटर तो करें जेल की हवा भी खिलाई जा रही है ऐसा ही एक (मोहल्ले) गांव से निकलता हुआ चूहा जो अपने आप को शूरवीर समझ बैठा और गांव में आतंक फैलाता नजर आ रहा है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर जिले के ग्राम हीरानंदपुर
महापुर तहसील स थाना एरिया के नए बाहु बलि अंकित पाल विवेक पाल इन्होंने अपनी एक नई टीम बना कर गांव में दहशत फैला कर लोगों के लिये मुश्किल पैदा कर दिए है। इनका तो खौफनाक पेशा लूट मारपीट दबंगई कट्टा साथ में रखते है। उक्त लोगों के ऊपर पुलिस ने कई बार घेराबंदी किया तथा पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन जब भी
पुलिस गांव में आती है लेकिन उक्त मनबढ़ों को पकड़ नहीं पाई हैं आपको बता दें की सरकार व संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा चल अगर इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो विकास दूबे तथा दुर्लभ कश्यप की तरह यह भी लोगों के ऊपर अपना खौफ बनाने में कामयाब हो जाएंगे।