राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आज 16 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
1 min read
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आज 16 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
रालोपा ने मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकालकर फूंका पुतला
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा (बाड़मेर)
रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि बजरी दर कम करने की मांग को लेकर कांग्रेस भाजपा का गठबंधन अब सबके सामने आ गया, बजरी ठेकेदार की माफियागिरी के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना आज बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर सोहलवे दिन भी जारी रहा, रालोपा कार्यकर्ताओ ने आज मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाल कर फूंका पुतला धरने को सम्बोधित करते हुए रालोपा प्रदेश महामंत्री बेनीवाल ने कहा कि निरंकुश सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक धरने पर बैठ रहे है इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। रालोपा बजरी दर कम करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलित है। 29 अक्टूबर को रालोपा कार्यकर्ताओ ने बाड़मेर कलेक्ट्रेट को भी घेर लिया था सरकार व ठेकेदार ने डरकर बजरी के 100 रुपये प्रति टन कम कर दिया रालोपा बजरी दर कम से कम 100 रुपये प्रति टन करने की मांग कर रही है। 100 रुपये प्रति टन बजरी भी आम व्यक्ति के लिए भारी पड़ेगी रालोपा प्रदेश महामंत्री बेनिवाल ने कहा कि हमारी मांगे नही मानी जाती हम धरने को खत्म भी नही करेगे रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा जनप्रतिनिधि आम जनता को बेवकूफ समझते है। सर्वसमाज के नाम दोनों पार्टियों ने आपसी गठबंधन कर जनता को लूटने की बजरी ठेकेदार को खुली छूट दे दी सर्वसमाज के नाम मीटिंग कर जनप्रतिनिधियो को जनता के पक्ष की बजाय ठेकेदार का पक्ष नहीं लेना था धरना स्थल पर पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा जिस प्रकार स्थानीय कांग्रेस, भाजपा नेताओं ने बजरी ठेकेदार के साथ मिलकर जनता को लूटने का प्रयास किया इस तरह ही बालोतरा शहर में भी विभिन्न योजनाओं के पैसे यह नेता मिल बैठकर खा रहे है । डोली ने स्थानीय प्रशासन पर पूरी तरह से ठेकेदार के हाथों बिक जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी अंतिम समय तक आम जनता के ज्वनशील मुद्दों की लड़ाई लड़ती रहेगी डोली ने कहा कि बालोतरा नगर औद्योगिक नगरी के नाम से देश विदेश में विख्यात है। हजारों लोगों को यहां रोजगार मिलता है। लेकिन स्थानीय सरकार की कमजोर पैरवी के कारण मजदूरों को उनकी उचित मजदूरी नही मिल रही इस मुद्दे को लेकर रालोपा गरीबों मजदूरों के लिए आंदोलन करेंगी, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी बजरी ठेकेदार की माफियागिरी से जनता को लूटने नही देंगे हमारा यह अनिश्चितकालीन धरना चिंगारी का काम करेगा आगामी समय मे इस धरने के समर्थन के लिए बजरी ठेकेदार व कांग्रेस भाजपा के गठबंधन को उजागर कर बाड़मेर जिलेभर में रालोपा कार्यकर्ता जनजागरण अभियान चला आम जनता को बजरी ठेकेदार की लूट से बचाने के लिए संघर्षरत रहेगा युवामोर्चा प्रदेशमहामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस व भाजपा नेताओं का गठबंधन के कारण जनहित के मुद्दे गौण है। जिले की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही जिले में विकास कार्य ठप है।आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अनिश्चितकालीन धरने में समाजसेवी कृपाराम गोदारा समाज सेवी खेताराम सेवर बोड़वा, भारमल पावड़, किसान नेता हरदराम कलबी , सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवल , मोटाराम सियोल , गुडामालानी ब्लॉक अध्यक्ष ताजाराम सियाग , पायला कला ब्लॉक अध्यक्ष विशना राम पोटलिया दलित नेता श्याम डांगी, युवामोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष गिड़ा ओमप्रकाश बेरड़, बायतु ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बांगड़वा, ईश्वर घासी, भोमाराम भड़िया, भावेश जाजड़ा, छात्र नेता धर्माराम सारण सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे