बालोतरा (बाड़मेर) के समदड़ी रोड पर केमिकल भरे टैंकर में हुइ गैस रिसाव के बाद मची अफरा तफरी
1 min read
बालोतरा (बाड़मेर) के समदड़ी रोड पर केमिकल भरे टैंकर में हुइ गैस रिसाव के बाद मची अफरा तफरी
हालात काबू में केमिकल रिसाव से पुलिस कांस्टेबल सहित 6 लोग अचेत, केमिकल भरे टैंकर का आज किया गया निस्तारण !
राजस्थान से AINभारत भारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जिले के बालोतरा में केमिकल भरे टैंकर से गैस रिसाव के चलते प्रशासन ने रास्ते को किया डायवर्ट, सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर, एहतियात के तौर पर समदड़ी रोड़ पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, समदड़ी रोड के ओवरब्रिज के पास केमिकल फैक्ट्री के आसपास रिहायशी इलाका, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का भी इस रोड पर आवास, रविवार देर शाम की घटना ! बालोतरा के समदडी रोड़ पर केमिकल से भरे टैंकर में गैस रिसाव प्रकरण में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 6 लोगों के अचेत होने की सूचना, सभी को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए करवाया भर्ती, गैस रिसाव वाले टैंकर को शहर से बाहर लूनी नदी में भिजवाया गया, बालोतरा उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमारी शर्मा डेलू पहुंचे मौके पर, बालोतरा के समदडी रोड़ स्थित मेघा हाइवे पुल के पास कैमिकल से भरा टैंकर लीक़ होने से गैस रिसाव के कारण मचा हड़कंप, केमिकल का रिसाव होने से कुछ लोग बेहोश हो गए, अस्पताल में सभी का किया जा रहा प्राथमिक केमिकल रिसाव के कारण समदडी रोड़ पर आवागमन बंद, डायवर्ट मार्ग से किया जा रहा आवागमन, करीब आधा दर्जन फायर बिग्रेड़ एंबुलेंस वाहन भी मौके पर मौजूद , प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद
समदड़ी रोड पुल के पास कैमिकल से भरे टैंकर से गैस रिसाव, बालोतरा पुलिस प्रशासन ने टैंकर को लुणी नदी में छोड़ा, केमिकल टैंकर से गैस रिसाव में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 6 जने हुए अचेत , सभी का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार जारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन केमिकल निस्तारण में जुटा, बालोतरा के निकटवर्ती बिठुजा ट्रीटमेंट प्लांट में केमिकल हो रहा निस्तारण, बालोतरा अतिरिक्त कलेक्टर अश्विनी पंवार, उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, पुलिस उप अधीक्षक नीरज कुमारी शर्मा डेलू सहित भारी पुलिस अमले के साथ बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी समदड़ी रोड मौके पर मौजूद।