बलिया में पति-बच्चे को छोड़कर विवाहिता फरार,10 हजार रुपए नकदी और जेवर ले गई।
1 min read
बलिया में पति-बच्चे को छोड़कर विवाहिता फरार,10 हजार रुपए नकदी और जेवर ले गई।
प्यार में पागल लोग कोई भी कदम उठा लेते हैं. इन्हें किसी की परवाह नहीं. यहां तक कि अपने बच्चे, पति का भी ख्याल इन्हें नहीं रहता. बलिया जिले नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला सामने आया है. जहां विवाहिता तथा एक बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गयी.
पति ने की काफी खोजबीन, नहीं मिली सफलता
पति ने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस मामले में पति ने इसकी तहरीर थाने में देने के साथ ही पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. तहरीर के अनुसार पति ने 10 हजार नगद तथा जेवर भी ले जाने की बात कही है. पति मासूम लड़के को लेकर पत्नी के भाग जाने पर परेशान हैं.
साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को छोड़ गयी विवाहिता
नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी विवाहिता शौच करने के बहाने घर से बाहर निकली और अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को छोड़ कर अपने पड़ोसी लड़के के साथ तीन दिन पहले फरार हो गई. पति ने काफी खोजबीन किया लेकिन पत्नी का पता नहीं चलने पर नरहीं थाने में तहरीर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है