ऋण वसूली के दबाव से किसान परेशान।
1 min read
ऋण वसूली के दबाव से किसान परेशान।
बारा।प्रकृति की मार और आवारा पशुओं के आतंक से बर्बाद हुई फसलों को देखकर किसानों के दम तोड़ने का सिलसिला अभी रुका भी नहीं है कि स्थानीय बैंको के साथ बैंक मुख्यालय किसानों से ऋण वसूली का दबाव बना रहे हैं। इससे किसान परेशान और असमंजस में हैं। मुख्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक किसानों पर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे हैं, तथा कर्ज अदा न करने पर आरसी जारी करने की धमकी दे रहे हैं। क्षेत्र के किसानो का कहना है कि मुख्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा प्रयागराज के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किसानों के घर जा-जाकर जल्द से जल्द ऋण जमा करने का दबाव बनाकर परेशान कर रहे है।अभी किसानों ने अपनी धान की फसल का पैसा भी नहीं पाया है, ऐसे में ऋण चुकता कैसे करें।सरकार द्वारा किसानों को सहूलियत देने की माँग किसानों द्वारा की गई है।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज