125 करोड़ की लागत से जसरा में बनेगा आरओबी,सफर होगा आसान।
1 min read
125 करोड़ की लागत से जसरा में बनेगा आरओबी,सफर होगा आसान।
बारा।प्रयागराज यानी संगमनगरी से चित्रकूट और बुंदेलखंड आने जाने का रास्ता आसान हो जायेगा। यमुनानगर के जसरा में जल्द ही (आरओबी)रेलवे ओवरब्रिज कक निर्माण किया जायेगा।राज्य सेतु निगम की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए 800 मीटर लम्बा आरओबी बनाने के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।इस आरओबी के बन जाने से दोनों शहरों के बीच आवागमन सुलभ हो जायेगा।प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर यमुनानगर के जसरा में दो वर्ष से आरओबी का निर्माण कार्य करने की तैयारी की जा रही है।जसरा बाजार के बाहर से पांच किमी की दूरी तक बाईपास भी बनाया जाएगा।बाईपास बन जाने से लोगों को जसरा बाजार से होकर नहीं जाना होगा,उन्हें जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी।अभी यहाँ पर रेलवे फाटक बन्द होने पर घंटों बाद रेलवे फाटक खुलता है और तब तक एक किमी से भी अधिक दूरी तक जाम लग जाता है।जसरा में आरओबी और बाईपास बनाने के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय मार्ग खण्ड एक की ओर से इस काम के लिए सर्वे किया जा चुका है और स्थानों का चिन्हांकन भी पूरा हो गया है।
प्रयागराज-चित्रकूट-बुंदेलखंड मार्ग पर स्थित जसरा बाजार में प्रतिदिन लगभग 25 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं।मुम्बई रूट होने के कारण एक घंटे में कई बार रेलवे क्रासिंग बन्द की जाती है, जिससे भीषण जाम लग जाता है।रास्ता संकरा होने के कारण वाहन जाम में हलाकान हो जाते हैं। इस आरओबी के बनने से इस रूट का सफर आसान हो जायेगा।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज