October 1, 2025 22:48:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

उमापुर व गन्ने (हर्रो) टोलप्लाज़ा पर बिना पर्ची ओवरलोड गाड़ी होती है पास।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

उमापुर व गन्ने (हर्रो) टोलप्लाज़ा पर बिना पर्ची ओवरलोड गाड़ी होती है पास।

 

बारा।बारा थाना क्षेत्र में दो टोलप्लाज़ा उमापुर व हर्रो (गन्ने) हैं, लेकिन अपने कारनामों से दोनों टोलप्लाज़ा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।इन दोनों टोलप्लाज़ा पर ओवरलोड ट्रकों को बिना पर्ची काटे, बिना कांटा कराये,सुविधा शुल्क देकर।पास करा दिया जाता है, जबकि नियमानुसार अंडरलोड गाड़ियों को घंटों परेशान किया जाता है, उक्त आरोप नो एंट्री के दौरान खड़े ट्रक चालक रामनरेश ने लगाया।चाकघाट के।ट्रांसपोर्टर रामलखन गुप्त, बबलू केसरवानी आदि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर गन्ने चौकी अंतर्गत हर्रो टोलप्लाज़ा पर ओवरलोड के नाम पर सरेआम वसूली का सिलसिला जारी है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों की अनदेखी की जा रही है।अंडरलोड चलने वाले ट्रांसपोर्टरों से मिली जानकारी के अनुसार टोल के पहले रीवा रोड की तरफ नारीबारी में नो एंट्री के चलते,नारीबारी,भारतनगर,चाकघाट में दिनभर ओवरलोड ट्रकें खड़ी रहती हैं।वहाँ दलालों द्वारा पहले से ही टोल का पैसा ले लिया जाता है,और कोडवर्ड के जरिये ओवरलोड वाहन टोलप्लाज़ा पार करते हैं।आरोपित है कि यहाँ दर्जनों पासर गैंग और दलाल सक्रिय हैं जो टोल अधिकारी।से साठगांठ कर ट्रकों को निकलवाते हैं।किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विकास चन्द्र, अखिलेश कुमार आदि ने।एनएचएआई के अधिकारियों सहित सम्बंधित प्रशासन के अधिकारियों से जाँच व कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है।

संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें