प्रेमी ने अपने प्यार के लिए अपनी खुशियों का बिछाया जाल और अपनी प्रेमिका की खुसी के लिए उठाया इतना बड़ा?
1 min read
प्रेमी ने अपने प्यार के लिए अपनी खुशियों का बिछाया जाल और अपनी प्रेमिका की खुसी के लिए उठाया इतना बड़ा?
पहले प्यार का तौफा निकला प्रेमिका के लिए भारी।
एक बच्ची की माँ ने प्रेमी संग मन्दिर में रचाई शादी
बारा।घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा गाँव में वर्षों से छिप-छिपाकर प्रेमिका से मिलने पहुंच रहा प्रेमी सोमवार की रात को परिजनों ने पकड़ लिया तो दोनों एक साथ जीने मरने की जिद पर अड़ गए, जिससे दोनों पक्षों के परिजन घूरपुर थाने पहुंच गए और वहीं मन्दिर में शादी करा दी।झूँसी निवासी राधा सोनकर पुत्री मुन्नूलाल सोनकर की शादी जसरा गाँव निवासी दिलीप सोनकर पुत्र रामचन्द्र सोनकर के साथ 2018 में हुई थी, इसी बीच एक बच्ची भी पैदा हो गई।राधा का शादी के पहले से ही झूँसी के धर्मराज यादव से प्रेम-प्रपंच चल रहा था।धर्मराज राधा के ससुराल में भी छिपकर मिलने आता था, जिससे राधा अपने पति से आये दिन झगड़ा करती थी।इसकी जानकारी पति को जब हुई तो मना करने पर भी नहीं मानी,तो पति ने दो साल पहले जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था।इसके बावजूद भी राधा का अपने प्रेमी से मिलना-जुलना बना रहा।सोमवार की रात धर्मराज राधा के घर आया तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में सहमति-पत्र लिखकर घूरपुर बाजार स्थित जय माँ शारदा के मंदिर में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम को साक्षी मानकर एक दूसरे को माला पहनाकर धर्मराज ने राधा के मांग में सिंदूर डालकर शादी कर लिया। राधा ने लिखित दिया कि आज से जसरा स्थित ससुराल से कोई वास्ता नहीं है, अब मेरी जिम्मेदारी धर्मराज यादव की होगी।इस शादी में किसान नेता के के मिश्रा एवं ग्रामीण सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे।
संजीत कुमार
संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज