October 2, 2025 13:23:14

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

फल सब्जी मंडी व्यापारी एसोशिएशन ने विधायक का जताया आभार किया अभिन्नदन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

फल सब्जी मंडी व्यापारी एसोशिएशन ने विधायक का जताया आभार किया अभिन्नदन।

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बालोतरा (बाड़मेर)
स्थानीय वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी परिसर में फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी एसोसिएसन पदाधिकारियों, दूकानदारों ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत का आभार जताते हुए विधायक प्रजापत का किया अभिनंदन फल सब्जी मंडी व्यापारी एसोशिएशन के पदाधिकारियों व्यापारियों ने आज शनिवार को 9 वर्षो से लम्बित दूकान आवंटन प्रकरणों निस्तारण में आ रही कानूनी पेचिदगियों का राज्य सरकार स्तर पर विधायक द्वारा निराकरण कराने व भारत जोडों यात्रा में 500 किमी नंगे पांव पैदल यात्रा पूर्ण कर हाई कमान तक बालोतरा को जिला बनाने की बात पहुंचाई, जनभावनाओं के मुद्दों की पैरवी करने के साथ त्याग एवं प्रयासों के लिए व्यापारियों ने विधायक प्रजापत का किया अभिन्नदन इस अवसर पर व्यापार एसोसिएसन अध्यक्ष भंवरलाल पंवार ने कहा कि विधायक के प्रयासों से ही यह लंबित मामला निपट गया छोटे – बड़े सभी व्यापारियों को अब सुविधा के साथ मजदूरों को भी मजदूरी मिलेगी व्यापारी भीखाराम कच्छवाहा ने बताया कि क्षेत्र के विकास में विधायक प्रजापत ने कई नये आयाम स्थापित करते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा, बालोतरा को जिला बनाने का प्रयास भी अतुल्य एवं अनुकरणीय हैं। आगामी बजट में उम्मीद है कि सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बालोतरा जिला घोषित करेंगी इस मौके पर रावतराम माली, श्रवण सुदेंशा, नेमाराम प्रजापत, गणपतराज, भीमाराम, भैरूसिंह, खेताराम, लूणाराम, गोविन्दराम, प्रकाष जोषी, राजू सिंधी, संजय ओझा, गणपत जसोल, अमृत लाल जेठाराम, महेन्द्र माली एवं लेखराज प्रजापत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें