चोहटन पुलिस ने तीन एनडीपीएस के मामलों में वांछित इनामी तस्कर सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार
1 min read
चोहटन पुलिस ने तीन एनडीपीएस के मामलों में वांछित इनामी तस्कर सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
चौहटन (बाड़मेर) चौहटन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमों में वांछित इनामी तस्कर चौखाराम को किया गिरफ्तार मादक पदार्थो की तस्करी के वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिले भर में चल रहे पुलिस अभियान के तहत की कार्यवाही थानाधिकारी भुट्टा राम विश्नोई ने मय पुलिस जाब्ता के साथ ओम बन्ना मन्दिर के पास संदिग्ध 5 युवकों को किया दस्तयाब पूछताछ के दौरान एक युवक चौखाराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी बानो की बेरी, खुमे की बेरी दूधू पुलिस थाना धोरीमन्ना निकला आले दर्जे का मादक पदार्थ तस्कर, मुलजिम चौखाराम मादक पदार्थों की तस्करी के कई प्रकरणों में चल रहा था फरार, चोखाराम मुकदमे में था इनामी अपराधी, मुलजिम चोखाराम पर धोरीमन्ना पुलिस में एनडीपीएस एक्ट में दो एवं एक प्रकरण सेड़वा पुलिस थाना में भी दर्ज है, पुलिस ने अन्य चार युवकों को संदेह के आधार पर भादंसं की धारा 107/151 में किया गिरफ्तार,