राज्य सरकार एवं प्रशासन जनहित में करें बजरी मामले का जल्द निस्तारण – मायला।

राज्य सरकार एवं प्रशासन जनहित में करें बजरी मामले का जल्द निस्तारण – मायला।
स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी राजस्थान
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर बजरी दरों को कम करने की मांग को लेकर रालोपा का धरना प्रदर्शन आज गुरुवार को भी यथावत जारी रहा, स्थानीय डाक बंगले के बाहर धरना स्थल पर आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने कहा जरूरतमंद व धार्मिक स्थानों के लिए बजरी फ्री करने की बात पर बजरी लीज धारक संबंधित फर्म कायम रहे अन्यथा आगामी समय में उग्र रूप या अन्य तरीके को भी अपनाया जा सकता है पिछले 88दिन से हम जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं कल बालोतरा नगर परिषद में आयुक्त की नियुक्ति इस ओर इशारा कर रहा है कि सत्ता पक्ष और बीजेपी कांग्रेस का मिला जूली का खेल है वह खुलकर सामने आ रहा है क्योंकि जो अधिकारी आज से 5 महीने पहले ₹20000 की रिश्वत लेते ट्रैक हुआ उसको वापस बालोतरा नगर परिषद आयुक्त नियुक्त करना कहीं ना कहीं गलत नियत और नेताओं मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है, युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया आज बालोतरा पंचायत समिति मैं जिला कलेक्टर बाड़मेर, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर , डिप्टी बालोतरा, अतरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा बाड़मेर, उपखंड अधिकारी बालोतरा, तहसीलदार बालोतरा, सहित सभी जिला प्रशासन ओर अधिकारियों की मौजूदगी में बजरी की दरे कम करवाने को लेकर 88 दिनों से चल रहे धरने का मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और सरकार व प्रशासन संवेदनशील होकर जनहित को ध्यान में रखकर इस मामले का जल्द निस्तारण करवाएं नहीं तो प्रशासन और सरकार भुगतने को तैयार रहे बालोतरा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन को लेकर जिला पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं बालोतरा में लाखो की संख्या में लोग कूंच करेंगे बालोतरा को जाम कर सरकार को झुकाया जाएगा
इस दौरान रालॉपा बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष छगन बेनीवाल , ठाकर जी खीचड़ , सुरेश जी बाना , भेराराम बेनीवाल, रमन कड़वासरा, शैतान सिंह , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे