जसोल पुलिस ने लूनी नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ की कार्यवाही

जसोल पुलिस ने लूनी नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ की कार्यवाही,
जसोल पुलिस ने 6 ट्रेक्टर सहित एक लोडर को किया जब्त
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा(बाड़मेर)
बालोतरा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर जसोल पुलिस ने की कार्यवाही 6 ट्रेक्टर व एक लोडर को किया जब्त, बालोतरा क्षेत्र में बजरी माफिया लूनी नदी में कर रहे अवैध खनन, आज सूचना मिलने पर जसोल पुलिस ने लूनी नदी के पास बजरी का अवैध खनन के खिलाफ की कार्यवाही, भिंडाकुआ गांव के पास अल सुबह की कार्यवाही, बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा डेलू के नेतृत्व में जसोल थानाधिकारी डिम्पल कंवर मय पुलिस जाब्ता ने की कार्यवाही।