असाडा सरहद मेगा हाईवे पर कोहरे के कारण भिड़े दो ट्रक हादसे में तीन घायल

असाडा सरहद मेगा हाईवे पर कोहरे के कारण भिड़े दो ट्रक हादसे में तीन घायल
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिले के असाडा गांव की सरहद में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों में भीषण भीड़ंत हादसे में एक ड्राइवर गम्भीर घायल,दूसरा फंसा ट्रक में, हादसे के एक घण्टे बाद भी नही पहुंची जसोल पुलिस राहगीरों व लोगों ने ड्राइवर को निकालने का किया प्रयास कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर भेजा नाहटा अस्पताल ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची मौके पर हाईवे के दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतारें, अनार व खाद्य के तेल से भरे ट्रकों में हुई भिड़ंत मेगा हाईवे पर असाड़ा गांव की सरहद के पास हुआ हादसा