यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर ने मय पुलिस जाब्ता के साथ की पैदल गस्त काले शीशे लगे वाहनों सहित बगैर नंबरी वाहनों के काटे चालान
1 min read
यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर ने मय पुलिस जाब्ता के साथ की पैदल गस्त
काले शीशे लगे वाहनों सहित बगैर नंबरी वाहनों के काटे चालान
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर (बालोतरा)
जसोल थानाधिकारी डिम्पल कवर ने क्षेत्र में बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर मय पुलिस जाब्ता के साथ की पैदल गस्त, जसोल शहर के माजीसा मंदिर की और जाने वाले मार्ग,मुख्य बाजार सहित नाकोड़ा तीर्थ की और जाने वाले मुख्य मार्गो पर पुलिस गस्त के दौरान बिना नंबरी वाहन एवं ब्लेक शीशे लगे वाहनों के कांटे चालान, वहीं जसोल पुलिस ने यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगो व्यापारियों,और खोमचे वालों से की समझाइश कर यातायात नियमों की थी जानकारी थानाधिकारी डिम्पल कवर ने पुलिस टीम के साथ शहर में की पैदल गस्त, थानाधिकारी डिम्पल कंवर के नेतृत्व में पैदल पुलिस गस्त की जसोल निवासियों ने की सराहना।