AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दो दिवसीय बाड़मेर जिले का दौरा_* -बालोतरा टाउन हॉल में आज ओवैसी का हजारों समर्थकों ने किया जोरदार इस्तकबाल
1 min read
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दो दिवसीय बाड़मेर जिले का दौरा_*
-बालोतरा टाउन हॉल में आज ओवैसी का हजारों समर्थकों ने किया जोरदार इस्तकबाल
-बालोतरा (बाड़मेर) औद्योगिक नगरी के नाम से देश विदेश में मशहूर बालोतरा शहर में एआईएमआईएम चीफ़ बेरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी का हुआ जोरदार स्वागत,ओवैसी के भाषण शुरू करने के दौरान युवाओं ने उनका किया जोरदार उत्साहवर्धन ओवैसी के समर्थन में उपस्थित युवाओं ने गगनभेदी नारे लगाकर ओवैसी का किया इस्तकबाल इस दौरान ओवैसी ने बालोतरा में अदा की अस्र की नमाज,
ओवैसी ने बालोतरा नगर परिषद स्थित अंबेडकर टाउन हॉल में हजारों की तादाद में उपस्थित अपने चाहने वालों को किया सम्बोधित, ओवैसी समर्थकों से खचाखच भरे टाउन हॉल में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी।
ओवैसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि”मुस्लिम कौम सिर्फ वोट देने के लिए नहीं पैदा हुई मैं यहां आपको वोट लेने की ताकत देने आया हूं, ओवैसी ने कहा मुस्लिम कौम को सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है। अब मुसलमानों का ओवैसी करवा रहे सर्वे, ओवैसी ने कहा कि देश में सेकुलरिज्म के नाम पर मुसलमानों को कुली बनाया जा रहा है। अपने भाषण में ओवैसी ने घाटमिका की घटना का भी किया जिक्र। बालोतरा टाउन हॉल में ओवैसी के स्वागत कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहज़ीब नजर आ रही थी सभी वर्गों के लोगों की ओवैसी के कार्यक्रम में उपस्थित देखी गई।