बाइक बोलेरो वाहन में जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर मौत, बोलेरो वाहन आग का गोला में हुआ तब्दील

बाइक बोलेरो वाहन में जोरदार भिड़ंत बाइक सवार की मौके पर मौत, बोलेरो वाहन आग का गोला में हुआ तब्दील
चौहटन(बाड़मेर)
बाइक बोलेरो में जबरदस्त भिड़त के बाद बोलेरो में लगी आग बाइक सवार की मौके पर मौत, चोहटन बींजराड़ पुलिस थाना अन्तर्गत भारत माला रोड पर जादूओं का तला के पास एक बाइक और बोलेरो की जबरदस्त भिड़त में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई भिड़ंत के बाद बोलेरो में आग लगने से बोलेरो आग के गोले में तब्दील होते नजर आ रही थी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन व बाइक दोनों आग में जलकर राख हो गई
मृतक हालापोतरा हाडेचा निवासी बताया जा रहा है।