October 4, 2025 03:17:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राज्यपाल कलराज मिश्र से राजपुरोहित ने की मुलाकात विभिन्न समस्याओं को लेकर के सौंपा ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को विश्व प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले में आने का किया आग्रह।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राज्यपाल कलराज मिश्र से राजपुरोहित ने की मुलाकात विभिन्न समस्याओं को लेकर के सौंपा ज्ञापन

महामहिम राज्यपाल को विश्व प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले में आने का किया आग्रह।

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर

जोधपुर सर्किट हाउस में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से छात्रसंघ अध्यक्ष जेएनवीयू भूगोल विभाग दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने की मुलाकात, दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने महामहिम राज्यपाल को संभाग भर के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन। राजपुरोहित ने महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले में आने के लिए किया आग्रह तिलवाड़ा पशु मेला के बारे में महामहिम राज्यपाल को विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया गया।
राजपुरोहित ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए, विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही शोध प्रवेश परीक्षा एमपीटी इस प्रवेश परीक्षा की अंतिम मेरिट बनाने के जो नियम है उससे विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी का प्रवेश होना बहुत ही मुश्किल है दूसरी तरफ संपूर्ण देश के विश्वविद्यालयों में इस तरीके के एमपीटी प्रवेश का नियम नहीं है। विश्वविद्यालय की जो आवेदन फीस है वह भी अन्य विश्वविद्यालयों से बहुत अलग है। इतनी अधिक फीस आम विद्यार्थीयों के लिए वहन करना बहुत कठिन है।
विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में खेल के क्षेत्र में भयंकर दुर्दशा है, क्योंकि संभाग भर से लाखों विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में रुचि रखते हैं मगर विश्वविद्यालय में मूलभूत खेल मैदान और अलग-अलग खेलों के कोच नहीं होने की वजह से बहुत सारे ऐसे खेल है जिसमें विद्यार्थी भाग नहीं ले पाते हैं। इसलिए खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को बेहतर प्रयास करने के लिए अवगत करवाएं।
विश्वविद्यालय में ई लाइब्रेरी की स्थापना की जाए क्योंकि संभाग भर से आने वाले विद्यार्थी बहुत सारी असुविधाओं का सामना करते हैं। शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए अन्य विश्वविद्यालय की तर्ज पर 30,000 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाए ताकि शोध करने वाले शोधार्थी को आसान से शोध कर सके। प्रवेश परीक्षा और परिणाम का विश्वविद्यालय एकेडमिक कैलेंडर जारी करें ताकि विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश मिल सके और परीक्षा और परिणाम समय पर आ सके।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में जल्द ही शिक्षक भर्ती होने की संभावना है शिक्षक भर्ती अध्यादेश 317ए सामान्य भर्ती सहायक आचार्य जिसका विश्वविद्यालय में आपत्ति लगने के बाद में भी विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार से नियमों की अवहेलना करते हुए विश्वविद्यालय ने एकेडमिक परिषद सीनेट, और सिंडिकेट के नियमों की अवहेलना की गई,जब तक इसको प्रॉपर चैनल से यह प्रपोजल अध्यादेश नहीं भेजा जाए तब तक इस सामान्य भर्ती सहायक आचार्य की अनुमति प्रदान नहीं की जाए ताकि भर्ती होने वाले विद्यार्थियों कुठाराघात नहीं हो। इन सभी मांगों को लेकर के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान साथ में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग भूपेंद्र सिंह सांकड़ा, छात्र नेता रघुवीर सिंह बेलवा राणाजी मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें