बांठिया ने बिठुजा स्थित विश्व विख्यात बाबा रामदेव मंदिर में की पूजा अर्चना

बांठिया ने बिठुजा स्थित विश्व विख्यात बाबा रामदेव मंदिर में की पूजा अर्चना
देश प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की बांठिया ने की कामना
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने आज पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का किया दौरा, बांठिया ने इस दौरान कई सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रमों में भी लिया भाग, बांठिया ने आज रविवार को क्षेत्र के बिठूजा, भिंडाकुआ सहित अनेकों गावों का किया दौरा,बिठुजा स्थित विश्व विख्यात बाबा रामदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर बांठिया ने की देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना, मंदिर पुजारी ने बांठिया को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, बालोतरा निवासी निवासी लुंणचंद तातेड़ ने आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते समय बांठिया को शुभकामनाएं की प्रेषित, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर बांठिया ने पार्टी की आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों में आज़ से ही जुट जाने का आव्हान किया, इस दौरान बांठिया के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष पारसमल भंड़ारी, पार्षद पुष्प राज चौपड़ा, रूपाराम प्रजापत,अरुण सालेचा, किशन सिंह भाटी,सवाई राम,महावीर डागा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।