जसोल पुलिस ने पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे 1 पिस्तौल, 2 कारतूस किए बरामद, 24 घंटो में दूसरी कार्यवाही
1 min read
बाड़मेर जिला पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ 24 घंटे में दूसरी कार्यवाही
जसोल पुलिस ने पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे 1 पिस्तौल, 2 कारतूस किए बरामद, 24 घंटो में दूसरी कार्यवाही
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिले की जसोल पुलिस ने कस्बे में पिस्तौल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि जसोल कस्बे में युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर के नेतृत्व में एसआई ओमाराम मय पुलिस जाब्ता टीम ने युवक को दबोच कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 देशी पिस्तौल मय 2 कारतूस किया बरामद, पुलिस ने आरोपी से नाम पूछा तो उसने बाबुलाल पुत्र पोकराराम निवासी भुंका भगतसिंह सिणधरी बताया। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के मुताबिक आरोपी बाबुलाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अवैध हथियार कहां से लेकर आया और हथियार का उपयोग क्या करता था। इस पुलिस कार्यवाही में कांस्टेबल धन्नाराम गेनाराम की विशेष भूमिका
गौरतलब है कि बाड़मेर जिला पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगह पुलिस कार्यवाही करते हुए 3 पिस्तौल, 6 राउंड, 2 कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरजीटी व जसोल पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए हथियारों को किया जब्त।