भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने होली स्नेह मिलन समारोह में लिया भाग, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा राज्य सरकार की विफलता को लेकर गांव-गांव, ढ़ाणी – ढ़ाणी जाए भाजपा कार्यकर्ता:- बांठिया
1 min read
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने होली स्नेह मिलन समारोह में लिया भाग, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
राज्य सरकार की विफलता को लेकर गांव-गांव, ढ़ाणी – ढ़ाणी जाए भाजपा कार्यकर्ता:- बांठिया
बालोतरा।(बाड़मेर)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया व भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर होली पर्व की बधाइयां प्रेषित की। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने सोमवार को मालियों की ढ़ाणी, साहिब नगर,चेला नाडा,गोदारा की ढ़ाणी, ग्वालानाड़ा,डोली कला, अराबा उड़ो, अराबा दुदावत,गोदावास कला,डोली सहित अनेकों गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यकमों में भाग लिया।बांठिया का अराबा सरपंच प्रतिनिधि नेनारामचौधरी,गोदावास सरपंच रमेश कुमार,भाजपा नेता अमराराम, बूथ अध्यक्ष पेमाराम,फूसाराम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाठिया का स्वागत किया।उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया। उसके बाद गोदावास कला में आयोजित कार्यकर्ता होली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया।कार्यकर्ताओं ने बांठिया का साफा माल्यार्पण कर स्वागत किया। हनुमानराम विश्नोई ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कोराना काल व लम्पी बीमारी के दौरान गांव ढाणी ढाणी जाकर बांठिया जनता के सुख दुख में भागीदार बने। बांठिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे है।अभी से कार्यकर्ता प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में व राजस्थान सरकार के हर मोर्चे पर विफलताओं के बारे में बताए। बांठिया ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार से हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख को अपने कार्य के प्रति लग्न से कार्य कर आगामी चुनावों में पार्टी के लिए काम करना है।उन्होंने ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी, इस दौरान डोली कला में भाजपा नेता भाखरराम गोदारा, मुकेश, ओमाराम, हापुराम बाबल, श्रवण डारा, शकर बाबल,साहेब नगर में बुधाराम बेनीवाल, ओपराम, अशोक,मंगलाराम, श्रवण ढाका, बाबुलाल, गवालानाड़ा में रघुनाथ, देवाराम,बाबू,भभुता राम पेमाराम सियाग,गोदारो की ढाणी में पपाराम, थानाराम, मेहराराम, सोहन,भाखरराम, राजूराम,कोजाराम,चेला नाड़ा में जोगाराम,गोलाराम,अनिल ,हीराराम,हमीर,मालियों की ढाणी में भागीरथ,चतुराराम, दिनेश कुमार,मांगीलाल सहित अनेको ग्रामीण साथ रहे। अराबा उड़ो में सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भी बांठिया का स्वागत किया।