बालोतरा पुलिस ने फायरिंग की घटना से फरार हिस्ट्रीशीटर को अहमदाबाद से मोटरसाइकिल, पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
फायरिंग की घटना में फरार हिस्ट्रीशीटर सिराजुदीन उर्फ शेर मोहम्मद उर्फ शेरिया को पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद से किया दस्तयाब
आरोपी से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 2 जिंदा कारतूस एवं मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 08.02.2023 को कस्बा बालोतरा में नेहरू कोलोनी में हिस्ट्रीशीटर सिराजुदीन व उसके साथियों द्वारा नितिन क्रिश्चयन निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा को फायर कर घायल करने की वारदात मे आरोपियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन मे बालोतरा थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक उगमराज सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की दस्तयाबी हेतु निरन्तर प्रयास करते हुए मुलजिम सिराजुदीन उर्फ शेर मोहम्मद उर्फ शेरिया को अहमदाबाद स्थित एक होटल से दस्तयाब कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 2 जिंदा कारतूस व मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की
घटना दिनांक 08.02.2023 को राजकीय नाहटा अस्पताल में जेरे ईलाज भर्ती मजरुब नितिन निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा ने पर्चा बयान दिया था कि शाम करीबन 08 से 09 बजे के बीच मैं मेरे दोस्त की बहिन की शादी में जा रहा था तो नेहरु कॉलोनी गंदे नाले के पास पहुंचा तो वहां आपस में भीड़ इकट्ठी थी तथा बहस बाजी हो रही थी इतने में ही शेरुखां ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर मुझे मारने के लिए मेरे उपर फायर कर दिया जिससे गोली मेरे पंजे को चीरती हुई आर-पार निकल गई। शेरुखां के साथ समीर, राहुल व साहिल सरकार भी थे वगैरा पर पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज कर बालोतरा पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही – फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए वृताधिकारी बालोतरा एवं थानाधिकारी बालोतरा द्वारा तुरन्त मोके पर पहुंचकर कर हालात ज्ञात किये तथा आरोपियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना बालोतरा पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा अपराधियों के सम्बन्ध में आसूचना प्राप्त करते हुए दिनांक 12.03.2023 को अहमदाबाद में एक होटल से मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराजुदीन उर्फ शेर मोहम्मद उर्फ शेरिया पुत्र फरीद खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सांसी कोलोनी, वार्ड नंबर 35, बालोतरा को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ कर उसकी निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन व 2 जिंदा कारतुस एवं 1 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। शरीक अन्य आरोपीयों की तलाश की जा रही है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराजुदीन आले दर्जे का बदमाश एवं हार्डकोर अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के कुल 16 प्रकरण दर्ज है।