October 3, 2025 14:04:56

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कब तक ‘लव जिहाद’में हत्या होती रहेंगी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

हिन्दू जनजागृति समिति की प्रेस विज्ञप्ती !

दिनांक : 05.06.2023

‘साक्षी, श्रद्धा…कब तक ‘लव जिहाद’में हत्या होती रहेंगी ?’ इस विषय पर विशेष संवाद_

कानून बनाने के साथ ही ‘लव जिहाद’की चर्चा घर-घर होनी चाहिए !
– अधिवक्त्या मणि मित्तल, सर्वाेच्च न्यायालय

‘लव जिहाद’ नियोजनबद्ध षड्यंत्र है । इसके लिए भारी मात्रा में धर्मांधों को पैसों की आपूर्ति की जाती है । लव जिहादियों को बचाने के लिए कानूनी सहायता की जाती है । धर्मांतर के लिए हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’के जाल में फांसकर उनकी हत्या हो रही है । कानून की अपनी मर्यादा होने से वह लोगों की रक्षा करने में असफल रहा है । आज हिन्दू माता-पिता एवं युवतियों में जागृति न होने से अनेक हिन्दू युवतियां ‘लव जिहाद’की बलि चढ रही हैं । उन्हें सहजता से लक्ष्य बनाया जा रहा है । इसीलिए ‘लव जिहाद’की घटना रोकने के लिए केंद्र सरकार को कडा कानून बनाना चाहिए, *ऐसी मांग करते हुए ‘लव जिहाद’ पर घर-घर चर्चा होना भी अत्यंत आवश्यक है, ऐसा मत सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्त्या मणी मित्तल ने व्यक्त किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘साक्षी, श्रद्धा…कब तक ‘लव जिहाद’में हत्या होती रहेंगी ?’ इस विषय पर ऑनलाईन ‘विशेष संवाद’ में बोल रही थीं ।

इस अवसर पर झारखंड के ‘पाञ्चजन्य’के पत्रकार श्री. रितेश कश्यप बोले, ‘सेक्युलर, साम्यवादी आदि सभी दावा करते हैं कि ‘लव जिहाद’द्वारा मुसलमानों के विरोध में प्रचार किया जाता है; परंतु वास्तव में भारतभर में ‘लव जिहाद’की घटनाएं हो रही हैं । बांगलादेश सीमा से लगे झारखंड में बांगलादेशी मुसलमान घुसपैठ सहित लगभग सभी अपराधों में संलिप्त पाए जाते हैं । झारखंड में स्थानीय धर्माधों के साथ-साथ कट्टर बांगलादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमान भी हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’के जाल में खींच रहे हैं । सरकार को ‘लव जिहाद’ को भीषण संकट मानकर, अन्य अपराधों समान इसकी भी समीक्षा कर उसकी संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए ।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी ने कहा, ‘‘हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने मान्य किया कि महाराष्ट्र में सैकडों युवतियां लापता हैं, ‘लव जिहाद’की घटनाएं भी हो रही हैं; ऐसे में इसपर पुलिस-प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई होनी अपेक्षित है । आज लव जिहादियों को अपराधी होते हुए भी समर्थन मिलता है । इसके साथ ही कठोर दंड न मिलने से लव जिहादियों को किसी का भय नहीं रह गया । ‘लव जिहाद’की घटना में अपराधियों को फांसी का दंड मिले, ऐसा कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया जाना अपेक्षित है । इन घटनाओं का निर्णय भी यथाशीघ्र हो, इसलिए शीघ्र गति न्यायालय होने चाहिए ।

आपका विश्वसनीय,
श्री. रमेश शिंदे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति.
(संपर्क क्रमांक : 9987966666)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें