हर हर महादेव के गूंज से गुंजायमान होता रहा वातावरण,तीसरे सोमवार को कांवरियों का लगा तांता
1 min read
जनपद वाराणसी!हर हर महादेव के गूंज से गुंजायमान होता रहा वातावरण
तीसरे सोमवार को कांवरियों का लगा तांता।
वाराणसी /माह सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रविवार की रात हजारों कांवड़िये पैदल वाराणसी के लिए रवाना हुए। रविवार की शाम सात बजे से रवानगी का सिलसिला शुरू हुआ।जो पूरी रात कांवड़िये बोल बम बोल बम का नारा है भोला एक सहारा है आदि जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े जा रहे थे। जगह-जगह कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत करने के लिए व्यवस्था की गई। वहीं प्रशासन की ओर से सात बजे से सोमवार की भोर तक जीटी रोड पर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
पिछले कुछ वर्षों से बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए पैदल वाराणसी जाने का प्रचलन बढ़ा है। कोरोना की वजह से दो वर्ष कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस वर्ष कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह बढ़ गया। सावन माह के पहले सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए डीडीयू नगर, चंदौली, सैयदराजा, बबुरी सहित अन्य स्थानों पर महिला, पुरुष, बच्चे रविवार की शाम निकल पड़े। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा में किसी को दिक्कत न हो इसके लिए तैयारी कर रखी है। नगर में जीटी रोड की दक्षिणी पटरी पर रविवार सुबह आठ बजे से मंगलवार की सुबह तक वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह बढ़ा नजर आया। बारिश न होने से उमस भरी गर्मी का माहौल रहा। शाम को ठंडी हवाओं के झोंकों ने कांवड़ियों को राहत प्रदान की। शाम सात बजे गेरुआ वस्त्र पहनकर महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवक बोल बम का नारा लगाते हुए वाराणसी की ओर रवाना हुए। इस मौके पर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेवी संगठनों ने शिविर लगाकर कांवरियों को हलवा का प्रसाद बांटा और चाय पिलाया।
संदीप कुमार