प्राइवेट कंपनियों में ठगी का शिकार हुई जनता ध्यान रखें समस्त ठगी पीड़ित परिवार

प्राइवेट कंपनियों में ठगी का शिकार हुई जनता
ध्यान रखें समस्त ठगी पीड़ित परिवार
जो लोग अलग अलग कम्पनीज एवं सोसाइटीज के पीड़ितों को बहकाकर अलग अलग लड़ रहे हैं वह सब जाने अनजाने ठगों को ताकत दे रहे हैं।
यह लड़ाई अलग अलग लड़कर नहीं जीती जा सकती, यह सामूहिक संघर्ष है सामूहिकता से ही जीता जाएगा।।
सहारा इंडिया परिवार हो या पीएससीएल पर्ल्स, जीसीए या आदर्श, बाइकबोट या कल्पतरू, टोगो या समृद्ध, साईं प्रसाद या संजीवनी, रोजवैली या पिनकौन, अलकेमिस्ट या कैमुना, जनशक्ति या अक्षय विजन, अनी बुलियन या नेक्सा एवरग्रीन या नवजीवन या मैत्रेय या जीएन गोल्ड या कोई अन्य कंपनी सोसाइटी सबके जमाकर्ताओं का एजेंटस का एक ही लक्ष्य है भुगतान और भुगतान होगा केवल और केवल बड्स एक्ट से इसलिए सब मिलकर बड्स एक्ट 2019 के क्रियान्वयन के लिए लड़ो। बिना बड्स एक्ट 2019 के किसी भी माध्यम से किसी को कोई भुगतान नहीं मिल पायेगा।।
जो लोग अपनी अपनी दुकान चलाने के लिए जमाकर्ताओं को एजेंट्स को गुमराह कर रहे हैं वह सब देश के आपकी एकता के दुश्मन हैं इनसे दूर रहो अपनी एकता को मजबूत बनाओ। बिना एकता के हमारे पहले भुगतान फिर मतदान के संकल्प की हवा भी सरकार और ठग निकाल देंगे।।
हालात को समझो सब ठगी पीड़ित।।
यदि आज भी देश के समस्त ठगी पीड़ित एक नहीं हुए और 31 जुलाई 2023 को सब रामलीला मैदान नई दिल्ली न आये तो सरकार दबाव में नहीं आएगी और न किसी का भुगतान करेगी।।
सहारा इंडिया परिवार और पर्ल्स के मामले हमारे सामने हैं किस तरह कोर्ट को सेबी को मैनेज करके सरकार ने पीड़ितों के साथ धोखा किया है।
सरकार की नीयत भुगतान करने की होती तो सहारा सेबी और पर्ल्स सेबी भुगतान के लिए बने पुराने पोर्टल्स से ही सबका भुगतान कर सकती थी लेकिन चूंकि सरकार की नीयत ठीक नहीं थी इसलिए उसने आपके साथ 18 जुलाई को एक और छल कर दिया। सरकारी छल को ध्वस्त करना है सबको भुगतान लेना है तो सब साथी एकता बनाओ और अलग अलग मोर्चा बनाकर आपकी एकता को तोड़ने वाले लालची स्वार्थी मक्कार शैतान नेताओं का बहिष्कार करो।।
मैं देश के समस्त एजेंट्स व जमाकर्ताओं को 31 जुलाई 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान आने के लिए आमंत्रित करता हूं।