विरासतों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व – जसोल
1 min read
विरासतों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व – जसोल
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर । इंटेके चैप्टर ने स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में रावल किशनसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित नेशनल हेरीटेज क्वीज अवसर पर मुख्य अतिथि एवं इंटक चैप्टर कन्वीनर रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि विरासतों का संरक्षण करना हम सब का सामूहिक दायित्व बनता है। हमारे चारों ओर कला संस्कृति परंपराएं आदि विरासतें विद्यमान है आज़ आवश्यकता इस बात की है कि इन विरासतों को हम पहचाने और लुप्त हो रही विरासतों का संरक्षण हम स्वयं करें रावल किशनसिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली की होड़ में हम अपनी परंपराओं को भूला रहे हैं। हम कला संस्कृति को बढ़ावा देने की बजाय आधुनिकता को बढ़ावा दे रहे हैं, इससे हमारी विरासतों को खतरा है। क्विज विजेता टीमों को बधाई देते हुए रावल किशनसिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी यह नई पीढ़ी आगे आकर विरासतों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।
इस अवसर पर चैप्टर के को कन्वीनर और क्विज संयोजक ओम जोशी ने इंटेक स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक परंपराओं और स्थानीय संस्कृति को हमें अपने जीवन में अपनाना होगा ताकि विरासतों को संरक्षण के साथ हमारी कला और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति के अनेक आयाम है जिससे हम अपनी कला संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विरासतों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जोशी ने कहा कि शहर के 10 विद्यालयों से एक सौ विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लेकर शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। जोशी ने बताया कि क्विज में प्रथम स्थान पर सेंट पॉल स्कूल, द्वितीय स्थान पर मयूर नोबल्स एकेडमी स्कूल और तीसरे स्थान पर एम बी सी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक के विद्यार्थी रहे।
प्रधानाचार्य मोतीलाल जांगिड़ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रति शनिवार नो बैग डे मनाया जाता है जिसमें बच्चे कला संस्कृति से संबंधित अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं और प्रतिभावान बच्चों को मंच भी मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग विरासतों के संरक्षण में कला शिक्षा और नो बैग डे के माध्यम से प्रयासरत है कि छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक गतिविधियों का विकास हो।
चैप्टर के को कन्वीनर संजय रामावत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में इंटक चैप्टर द्वारा और भी गतिविधियां विरासतों के संरक्षण हेतु आयोजित की जाएगी। जिसमें शिक्षक संवाद क्राफ्ट मेला हेरिटेज वॉक और अन्य गतिविधियां शामिल है। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया।इस अवसर पर पुरुषोत्तम खत्री, नवीन सिंहल, ताराचंद जाटोल, यशोवर्धन शर्मा, राजेन्द्र बिंदल, सत्यदेव सोनी, दिलीप तिवारी, प्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
