बालोतरा पुलिस व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग टीम की कार्यवाही, तीन क्विंटल मिलावटी नकली मावा जब्त कर किया नष्ट
1 min read
बालोतरा पुलिस व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग टीम की बड़ी कार्यवाही, मिलावटी नकली मावा जब्त कर किया नष्ट
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही नक़ली मिलावटी खाद्य पदार्थ मावा को ज़ब्त कर किया नष्ट , रक्षाबंधन पर्व पर बालोतरा पुलिस व खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रक विभाग टीम की कार्यवाही में बिक्री हेतु आया तीन क्विंटल मिलावटी नकली मावा जब्त कर मिलावटी मावा को नष्ट किया गया
बालोतरा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी पर्व पर
यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित नियंत्रण के दौरान बालोतरा थानाधिकारी निपु उगमराज सोनी ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी लेने के दौरान वाहन मे खाद्य पदार्थ मावा भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक किशनसिंह पुत्र खुमानसिंह
उम्र 35 वर्ष निवासी सांकड़िया पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर की गाडी मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जिस पर उक्त वाहन चालक मय वाहन व नकली मावा को दस्तयाब कर पुलिस थाना बालोतरा लाकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण बाड़मेर के अभिहित अधिकारी को सूचित करने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण बाड़मेर की टीम के श्री सुरेष चंन्द्र शर्मा खाद्य-सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर मय टीम ने बालोतरा पहुंच कर दस्तयाब सुदा मावा की जांच हेतु आवश्यक सैम्पलों को प्रिजर्व किया जाने पर प्रथम दृष्टया जांच से खाद्य पदार्थ मावा नकली होना प्रतीत होने पर तीन प्रिजर्व सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग विधिक कार्यवाही शुरू करेगा नकली मावा परिवहन मे प्रयुक्त
वाहन को जब्त किया चुका है ।