October 5, 2025 09:21:33

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

दाल के दाम छू रहे आसमान गरीबों की थाली में नहीं मिलेगी दाल अरहर दाल 170 मंसूर 80 प्याज 40 टमाटर 80 सरसो तेल 130 फार्चुन 140

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज, दाल टमाटर प्याज के दाम आसमान छूते जा रहा। सिलेंडर के दामों में 200 कटौती कर आम जनमानस को राहत पहुंचाने का कोशिश कर आम जनमानस को मरहम लगाने का काम किया जा रहा ।जो सरकार की देन है कि सिलेंडर का दाम प्रति महीने धीरे-धीरे कर के बढ़ोतरी करते हुए 1165 रुपए तक पहुंचा दिया था ।अब फिर 200 रुपए प्रति सिलेंडर का दाम कटौती कर आम जनमानस को पॉलिश लगाने का काम किया गया ।कोविड-19 के दौरान ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनो का किराया वाहन मालिकों द्वारा चरम पर पहुंचा दिया गया। कॉविड-19 के दौरान एक वाहन में दो सवारी से अधिक नहीं बैठने का निर्देश था ।अब एक वाहन में 10 से 12 लोगों को बैठाया जा रहा लेकिन किराया पूर्व की भांति वसूला जा रहा इसका संज्ञान किसी के द्वारा नहीं लिया जा रहा इसलिए वहां स्वामी मनमौजी तरीके से यात्रियों से किराया वसूल रहे अरहर की दाल की कीमत 170 रुपए पहुंच गया। मिडिल क्लास के थाली में केवल दाल का पानी पहुंच रहा। राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने वोट के जुगाड़ में लगे हुए हैं की किस जात का वोट कैसे अपने पार्टी के पक्ष में किया जा सके लेकिन गरीब मिडिल क्लास पर बेरोजगारी मार भारी पड़ रही महंगाई की दोहरी मार, ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा देकर सत्ता में आई सरकार महंगाई पर कोई लगाम क्यों नहीं लगा पा रही? रसोई गैस के बढ़ते दाम से घर का खर्चा चलाना मुश्किल कर दिया है ।सरकार ने अभी हाल ही में 200 प्रति सिलेंडर के दाम कटौती कर पालिश लगाने का काम किया ।सोचिए, अगर मिडिल क्लॉस का ये हाल है तो गरीबों का इस कमरतोड़ महंगाई में क्या हो रहा होगा।
देश तो कोरोना से उबर गया लेकिन महंगाई और बेरोजगारी आम आदमी को जीने नहीं दे रही सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी कर आम जनमानस को राहत देने का प्रयास किया लेकिन यह ना काफी है सरकार ने धीरे-धीरे करके सिलेंडर की कीमत 1165 रुपए तक पहुंचा दी फिर 200 रुपए प्रति सिलेंडर के दाम कम करके आम जनमानस को पॉलिश लगाने का काम कर रही । लहसुन 140 दाल अरहर 170 मसूर 80 चना दाल 70 मटर 65 चना 70 फारचून 140 सरसो तेल 130 टमाटर 80 प्याज 40 आलू 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं ।जो मिडिल क्लास की आम जनमानस को बस की बात नहीं कि इस महंगाई की मार को झेल पाए सरकार को चाहिए कि फ्री में राशन देना बंद करें और महंगाई पर पूर्ण रूप से लगाम लगाए कोविड-19 के दौरान जिन वाहनों का किराया बढ़ाया गया था।उन वाहनों का किराया वाहन स्वामी उसी तरह वसूल रहे हैं। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए का मार झेलना पड़ रहा।देश का मिडिल क्लास ईमानदारी से टैक्स भरता है, बिजली का बिल भरता है, आपदा में मदद के लिए भी आगे आता है लेकिन सरकार से मिडिल क्लॉस को न कोई सब्सिडी मिलती है न कोई राहत पैकेज. और मिडिल क्लास को ये चाहिए भी नहीं अपनी मेहनत से, आत्मसम्मान से जीने वाला मिडिल क्लास चाहता है महंगाई से राहत मिले।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें