जोधपुर मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति बैठक में बाड़मेर से जोधपुर के लिए शाम सवारी गाड़ी शुरू करने की मांग
1 min read
जोधपुर मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति बैठक में बाड़मेर से जोधपुर के लिए शाम सवारी गाड़ी शुरू करने की मांग
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा ! रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति जोधपुर मंडल की आयोजित बैठक मंडल प्रबंधक पंकज सिंह की अध्यक्षता में की रखी गई सदस्य डॉ रमेश भंसाली ने भी लिया भाग ।
डॉ. रमेश भंसाली ने सर्वप्रथम पिछली बैठक में रखी गई मांग बाड़मेर ऋषिकेश रेल का लूणी ठहराव, जोधपुर गांधीधाम का समदड़ी ठहराव, बालोतरा स्टेशन पर कोच इंडीकेट लगवानें, बाड़मेर बांद्रा रेल को दो दिन नियमित करने पर ध्यानाकर्षण करवाया गया बाड़मेर बालोतरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में चयन होने पर डाॅ भंसाली ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में डाॅ भंसाली ने बाड़मेर से जोधपुर और जोधपुर से बाड़मेर सांयकालीन सवारी गाड़ी शुरू करवाने की पुरजोर मांग की । बाड़मेर मथुरा को मथुरा से दो घंटे विलंब से चलाने हेतु, बाड़मेर अहमदाबाद नियमित रेल सेवा, बालोतरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 2 की तरफ चार दिवारी, बाड़मेर से चलने वाली गाड़ियों का आरक्षण कोटा बालोतरा में बढ़ाने, समदड़ी स्टेशन पर लिफ्ट, कोच इंडीकेट,ATM, दिव्यांगो के लिए नया फूट वे की मांग रखी ।
रेलवे अधिकारियों ने विश्वास दिलवाया की केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयासों से यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु आपके सुझावों पर त्वरित कार्य किया जाएगा ।