
बारा ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज
आज आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला अपनी टीम के साथ जनसंपर्क अभियान के तहत बारा तहसील में अधि वक्ताओं से मुलाकात करके उनसे कुशल प्रेम पूछा और उसके पश्चात् अधिवक्ताओं के साथ यमुना पर प्रयागराज क्षेत्र के आर्थिक एवं राजनीतिक चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया बारा एसोसिएशन बारा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव यश पांडे ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र का यह सौभाग्य है कि आज पहली बार कोई स्थानी नेता यमुना पार क्षेत्र के पहली बार विकास के लिए तन मन धन से कार्य कर रहा है हम सभी अधिवक्ताओं गढ़ गुरुजी के साथ हैं और हम सब लोग एक स्वर में गुरु जी का समर्थन करते हैं चर्चा में प्रमुख रुप से सुभाष कुमार द्विवेदी शिवयश पांडे सुनील दत्त त्रिपाठी राम अभिलाष सैकड़ो एडवोकेट उपस्थित रहे
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार द्विवेदी की खास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी 7897326516