शंकरगढ़ में व्यापारी के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का मामला
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज़
शंकरगढ़ में व्यापारी के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का मामला
पुलिस ने 6 घंटे के अपहरण कर्ताओं को किया ढ़ेर एक सिपाही भी घायल
शंकरगढ़ नगर के सदर बाजा र दवा व्यवसाय के पुत्र कल शुभ केसरवानी का कल अपरहण हो गया था
अपहरण कर्ताओं में 15लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी लेकिन आज सुबह बच्चे की लाश चित्र कुट जनपद के बरगढ थाना क्षेत्र के अरवारी मोड़ के पास बोझ जंगल में मिली
जिसमें पुरे नगर एवं क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसमें दहश तो माहौल प्राप्त हो गया था
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देर्स न थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह वह पुलिस टीम द्वारा शंकरगढ़ थाना बरगंडी के जंगल में इनकाउंटर कर दिया
इस कार्रवाई में दो बदमाश और एक सिपाही घायल हो गए 6 घंटे के अंदर बदमाशों को किया ढेर
पुरे कार्रवाई में बदमाश सुखदेव पुत्र इंद्रलाल इंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी बरगढ दुसरा बदमाश संजय वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा उम्र 21वष निवासी शिवपुर थाना पनवार जिला रीवा मध्य प्रदेश
सिपाही सागर देवलिया पुत्र हरदयाल देवलिया घायल हुआ
Ainभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट
लालापुर जिला प्रयागराज 7897326516